नई दिल्ली। ओमिक्रान के बढ़ते मामलों के बीच अब कोरोना के केस भी बढ़ने लगे हैं। मुंबई में सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं। नवी मुंबई के एक स्कूल में 16 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नवी मुंबई के घनसोली स्कूल के इन कोरोना संक्रमित बच्चों को कोविड केयर सेंटर में एडमिट कराया गया है। दरअसल हाल ही में जिला प्रशासन की अनुमति के बाद स्कूल खोला गया था। स्कूल में पचास फीसदी से ज्यादा बच्चे आ रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार को 16 बच्चों में बुखार, खांसी समेत कोरोना के लक्षण दिखे। जांच कराने पर 16 बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन से लेकर बच्चों के परिवारों में हड़कंप मचा हुआ है।
नगर निगम के अनुसार सभी बच्चे कक्षा आठ से लेकर 11वीं तक के हैं। नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि छात्रों में से एक का पिता 9 दिसंबर को कतर से नवी मुंबई पहुंचा था। छात्र का परिवारघनसोली के गोठीवली इलाके में रहता है। छात्र के पिता का कोविड टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन 11वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। छात्र इसके बाद भी स्कूल आ रहा था।