लखनऊ। यूपी को एक बार फिर से फतह करने के लिए भाजपा का कोई कसर नहीं छोड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। शनिवार को पीएम मोदी फिर यूपी के बलरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां सरयू नहर नेशनल प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को मंच से श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि जनरल रावत जहां रहेंगे, वहां से देश को आगे बढ़ते देखेंगे।
उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत का निधन, प्रत्येक देशभक्त के लिए एक क्षति है। वह बहादुर थे और उन्होंने देश के सशस्त्र बलों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की, देश इसका गवाह है। भारत दुख में है, लेकिन दर्द सहते हुए भी हम न अपनी गति रोकते हैं और न प्रगति।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण करते ही गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोरखपुर, महराजगंज व संतकबीरनगर के किसानों के चेहरे पर चमक आ गई। प्रधानमंत्री ने इस दौरान समाजवादी पार्टी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है, जबकि हमारी प्राथमिकता योजनाओं को समय पर पूरा करना है। उन्होंने कहा कि मैं जब आज दिल्ली से चला तो मैं सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा और कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो मैंने काटा था। कुछ लोगों की ऐसा कहने की आदत है, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता भी उन्होंने ही काटा हो। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश तरक्की के पथ पर है। केन्द्र सरकार का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसे ही डबल इंजन की सरकार कहते हैं। कार्यक्रम को सीएम योगी ने भी संबोधित किया।