राजनीतिराज्यलेटेस्टस्लाइडर

यूपी 2022 चुनाव: कांग्रेस की पहली सूची जारी होगी इसी माह

  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में बुलाई बैठक
  • सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर हो रही माथा पच्ची
    लखनऊ।
    यूपी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अब अपने-अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस जहां 403 में सौ सीटों पर इसी माह प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के सभी 75 जिलों के जिलाध्यक्षों व महानगर अध्यक्षों की बैठक बुलाई और प्रत्याशियों के चयन को लेकर उनसे चर्चा की। सपा का उत्तर प्रदेश में रालोद और ओपी राजभर की पार्टी से गठबंधन है। इस लिहाज से गठबंधन वाले साथियों के खाते में कितनी सीट जानी है इसको लेकर भी मंथन किया जा रहा है। समझा जा रहा है सपा भी इसी माह अपनी अधिकांश सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है।
    पार्टी की घोषणा के मुताबिक उम्मीदवारों की पहली सूची में कांग्रेस महिलाओं को 40 फीसद टिकट देगी। पहली सूची में सौ से सवा सौ प्रत्याशियों के नाम होने की संभावना है।कांग्रेस पार्टी के महिला घोषणा पत्र को बीती आठ अगसत को जारी करते हुए पार्टी महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी जल्द प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने का संकेत दिया था। उससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में चुनाव अभियान समिति के साथ बैठक की थी। बैठक में भी कई सदसयों ने भी यह सुझाव दिया था कि टिकट जल्दी घोषित कर दिए जाएं।
    कांग्रेस पार्टी ने विधान सभा चुनाव के टिकट के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये थे। प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग के लिए पार्टी की इलेक्शन स्क्रीनिंग कमेटी जोनवार बैठकें कर आवेदकों से साक्षात्कार कर रही है। कमेटी उनका रिकार्ड भी देख रही है और चुनाव लड़ने के लिए दमखम परख रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button