नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रान जान आफत में डाल रहा है। दुनिया के कई देशों में ओमिक्रान के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है तो भारत में भी नए केस सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 7 नए लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण मिला था। आज यानी शनिवार को दिल्ली में ओमिक्रान का एक और नया मामला सामने आया है। भारत में नए वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 33 हो गई है। देश में सबसे ज्यादा ‘ओमिक्रॉन’ इन्फेक्टेड मरीज अब महाराष्ट्र में ही हैं। अब राज्य में ‘ओमिक्रॉन’ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। अभी भी 30 से ज्यादा संदिग्ध मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट आनी बाकी है। मुंबई में संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अगले दो दिनों के लिए धारा 144 लगा दी गई है।