गाजियाबाद। देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत व 11 अन्य सेना के जवान व अधिकारियों की हेलीकाप्टर क्रेश होने से हुई दुखद मौत को लेकर शहर में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। नगर विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग के नेतृत्व में यह मार्च निकाला जाएगा। स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेदी वालों ने मीडिया में मंत्री अतुल गर्ग के वीडियो मैसेज को शेयर किया है। मंत्री अतुल गर्ग ने वीडियो मैसेज में कहा है कि सीडीएस बिपिन रावत, अपनी पत्नी मधुलिका रावत व अपने सलाहकार समेत 13 लोगों की हेलीकाप्टर क्रेश होने से मौत ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। पूरे देश में श्रद्धाभाव से उन्हे देखा जाता था, देखा जाता है। उन्होंने कहा है कि हमने और सभी समाज के लोगों ने यह तय किया है कि शाम को साढ़े छह बजे घंटाघर पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा जाएगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद उनके बिपिन रावत व इस हादसे में शहीद हुए सभी सैन्यकर्मियों के सम्मान में यहां से एक मार्च निकाला जाएगा। यह मार्च शहीद पथ नवयुग मार्केट तक जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे सभी लोग सवा छह बजे तक घंटाघर पर एकत्र हों। साढ़े छह बजे मार्च शुरू कर दिया जाएगा।