लेटेस्टशहर

बिपिन रावत व अन्य जवानों का जाना देश के लिए बड़ी क्षति : रामदुलार यादव

गाजियाबाद। देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा 11 अन्य सैन्यकर्मियों का तमिलनाडु, कुन्नूर में हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण शहीद हुए सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शिक्षाविद रामदुलार यादव के कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सीडीएस विपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा सभी शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर स्मरण करते हुए सर्वशक्तिमान सत्ता से इनके परिवार को इस दुखद घड़ी में धैर्य से सहन करने की शक्ति प्रदान करें तथा प्रकृति शहीदों को अपने गोद में स्थान दें।
विपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि आज पूरा देश इस भयंकर दुर्घटना से पीड़ा महसूस कर रहा है, देश ही नहीं विदेशों में भी लोग शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, पूरा देश स्तब्ध है, अदम्य साहस, शौर्य, दूरदर्शिता, देश की सीमाओं की सुरक्षा में उनके महत्वपूर्ण अनुभव को देश याद कर रहा है, यह अपूर्णीय क्षति भारत की है, इसकी पूर्ति बहुत ही मुश्किल से होगी। गांव से निकलकर सेना के सर्वोच्च पद पर पहुंचना उनकी योग्यता, निष्ठा, कर्तव्य परायणता से ही सम्भव हो पाया, हम सभी साथी भाई और बहनें स्व. विपिन रावत, मधुलिका रावत, 11 और शहीदों को सलाम करते हैं। श्रद्धांजलि सभा को वरिष्ठ नागरिक एसपी छिब्बर ने भी सम्बोधित किया। संचालन मुकेश शर्मा ने किया। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन इंजीनियर धीरेन्द्र यादव ने किया। श्रद्धांजलि सभा में प्रमोद निमेश एडवोकेट, डा. देवकर्ण चौहान, एसएन जायसवाल, भीम सिंह चौहान, एसपी छिब्बर, मुनीव यादव, शिवानन्द चौबे, राम पाल त्यागी, विजय भाटी, सम्राट सिंह, मुकेश शर्मा, ओम प्रकाश अरोड़ा, विजय मिश्र, बिन्दू राय, रेनूपुरी, लक्ष्मी यादव, इंजीनियर धीरेन्द्र यादव, हरेन्द्र यादव, हरिशंकर यादव, प्रेमचन्द पटेल, केदार सिंह, राजीव गर्ग, सरिता देवी, कमला देवी, उषा, नीलू, मक्खन सिंह, संजू शर्मा, अंशु ठाकुर, विनोद त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button