गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज में स्पेशयलिटी डेंटल क्लीनिक की शुरूआत की गयी। इस क्लीनिक के द्वारा मरीजों को न्यूनतम प्रतीक्षा समय के साथ विश्वस्तरीय दंत चिकित्सा उपचार प्रदान किया जायेगा। क्लीनिक का उद्घाटन डीएम राकेश कुमार सिंह ने किया।
स्पेशयलिटी क्लीनिक में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा एक ही जगह पर विभिन्न उपचार की सुविधा प्रदान की जायेगी। इसके द्वारा मरीजों को प्राथमिकता पर जल्दी और बेहतर उपचार मिलेगा। यह क्लीनिक अत्याधुनिक उपकरण और अंतर्राष्ट्रीय मैटेरियल्स के प्रयोग से मरीजों को विष्वस्तीय दंत चिकित्सा उपचार प्रदान करने में सक्षम होगा। डीएम आरके सिंह ने इस क्लीनिक की सुविधाओं एवं उन्नत उपचार प्रणालियों को देखते हुए आईटीएस डेंटल कॉलेज के प्रयासों की प्रशंसा की। यह स्पेशलिटी डेंटल क्लीनिक इस क्षेत्र में अपनी तरह का पहला क्लीनिक है जो रोगियों को उच्च कोटि दंत चिकित्सा उपचार प्रदान करेगा।
क्लीनिक के उद्घाटन के दौरान आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप को चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, सेक्रेट्री भूषण कुमार अरोड़ा, डायरेक्टर-पीआर सुरिन्द्र सूद तथा संस्थान के डायरेक्टर पीजी कोर्सेज डॉ. श्रीनाथ ठाकुर, प्रधानाचार्य डॉ. देवी चरण शेट्टी सहित सभी दंत विभागों के एचओडी भी उपस्थित रहे।