गाजियाबाद। बार सभागार में अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद इकाई द्वारा संविधान दिवस एवं स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ विभाग प्रचारक रोहित कुमार मुख्य अतिथि बार के अध्यक्ष मनीष त्यागी अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य विपिन त्यागी तथा इकाई के अध्यक्ष आशा रानी द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके उपरांत भारत वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम आरंभ किया गया। इकाई के संरक्षक केपी सिंह द्वारा आरंभिक वक्ता के रूप में इकाई के कार्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बार के सचिव मनमोहन, अध्यक्ष मनीष त्यागी द्वारा सभी को संविधान में वर्णित कर्तव्य एवं दायित्व के निर्वहन हेतु तथा उसी अनुसार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए संघ के विभाग प्रचारक रोहित कुमार ने बताया कि इस वक्त भारत वर्ष में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के रूप में संघ द्वारा अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके माध्यम से आजादी दिलाने में उन क्रांतिकारी तथा शहीदों को याद करना है। इनको इतिहास के पन्नों में जगह नहीं मिली उनके द्वारा बताया गया कि इस देश में लाखों ऐसे क्रांतिकारी हैं जिन्होंने भारत माता को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इसके बावजूद कुछ विशेष लोगों को खुश करने के लिए उन लोगों को इतिहास में जगह नहीं दी गई। ऐसे शहीदों को याद करने तथा उनकी पहचान जनमानस के बीच तक पहुंचाने के लिए ही इस प्रकार के अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है ताकि इस संबंध में लोगों को जागरूक किया जा सके तथा आम जनमानस को भी आजादी के वास्तविक तथा गुमनाम हुए शहीदों के बारे में मिल सके। उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता परिषद इन कार्य को करने के लिए समाज और उन शहीद परिवारों के मध्य एक पुल का काम करती है तथा अधिवक्ता होने के नाते समाज में इन सब बातों को पहुंचाने का विशेष उत्तरदायित्व अधिवक्ताओं का है उपस्थित अधिवक्ताओं ने उनके इस आह्वान को स्वीकार किया तथा इस कार्य के लिए अपने कृत संकल्प किया। उन्होंने बताया कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचे तथा एक ऐसी सुंदर तथा स्वच्छ न्याय प्रणाली विकसित हो जिसमें आम जनमानस का विश्वास कायम रहे, यही अधिवक्ता परिषद का मुख्य उद्देश्य है तथा इसी के अनुरूप अधिवक्ता परिषद कार्य करती है। कार्यक्रम के अंत में इकाई के अध्यक्ष आशा देवी द्वारा सभी का धन्यवाद प्रेषित किया गया तथा अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री प्रमोद की टोरिया ने किया कार्यक्रम मध्य में ही मुख्य वक्ता रोहित कुमार का सम्मान उपस्थित लोगों द्वारा शॉल औढ़ाकर किया। कार्यक्रम में न्याय प्रवाह प्रमुख अरुण कुमार, जिला महिला प्रमुख श्रद्धा चौहान, सुनीता वर्मा, स्वाध्याय मंडल प्रमुख मोहनीश, जयंत, सुमित अरोड़ा, कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता, संजीव गर्ग उपाध्यक्ष, अशोक शर्मा, नेपाल सिंह सिसोदिया, सारिका त्यागी सहित पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी सत्यकेतु सिंह, सुभाष सिसोदिया, जितेंद्र तोमर, विपिन त्यागी, विकास शर्मा, मनीष शर्मा व अन्य सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।