- टैक्सी चालकों से भी जुटाई जाएगी यात्रियों की जानकारी
गाजियाबाद। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार सतर्कता बरत रहा है। सबसे अधिक फोकस विदेश से आने वाले लोगों की पहचान और जांच पर किया जा रहा है। इसके लिए अब टैक्सी चालकों से भी यात्रियों की जानकारी ली जाएगी। विभाग यात्रियों की जानकारी लेकर विदेश से आने वालों की पहचान कर सकेगा। जिससे समय पर उनकी जांच की जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने बताया विदेश से यात्रा कर जिले में लौटने वाले होम क्वेरेंटाइन के दौरान उनकी निगरानी को लेकर भी बैठक में रणनीति बनाई गई।
करीब 12 देशों में फैले कोरोना के नए वेरिएंट ने पूरे विश्व की चिंता बढ़ा दी है। केंद्र सरकार की ओर से भी गाइड लाइन जारी की जा चुकी है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी मंगलवार को इसे लेकर अहम बैठक की, जिसमें यात्रा कर जिले में पहुंचने वाले संक्रमित व्यक्ति की पहचान, टेस्टिंग और होम क्वेरेंटाइन के दौरान निगरानी के लिए रणनीति तैयार की। बैठक सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला सर्विलांस अधिकारी के अलावा कंट्रोल रूम के चिकित्सक अन्य शामिल हुए।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया संक्रमण की रोकथाम के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। पूर्व की तरह फिर से रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यू) व विभिन्न एसोसिएशन की मदद से लोगों को जागरूक किया जाएगा। आरडब्ल्यूए अपनी सोसायटी में विदेश से यात्रा कर पहुंचने वालों की जानकारी भी देगी। एएनएम व आशा कार्यकर्ता भी स्पीकर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूक करने का कार्य करेंगी। जिले में कार्य कर रही 447 निगरानी समिति को भी अलर्ट कर दिया गया है। यह भी बाहर से यात्रा कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पहुंचने वालों की जानकारी देंगे। इसके अलावा शिक्षा विभाग में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को भी पत्र लिखकर स्कूलों में नोडल अधिकारी बनाने को कहा गया है। वही, बैठक में सभी विभागों को लेकर पहले ही तरह फिर से कोविड हेल्प डेस्क बनाने को लेकर पत्र जारी किया जाएगा, जिससे जांच के बाद ही बाहरी व्यक्तियों का कार्यालय में प्रवेश हो सके।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया विदेश से यात्रा कर जिले में पहुंचने वाले यात्रियों की सूची शासन स्तर से उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा टैक्सी चालकों से भी यात्रियों की जानकारी ली जाएगी। विदेश से यात्रा कर अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अधिकतर लोग टैक्सी हायर करते हैं। इससे जिले में कितने लोग बाहरी यात्रा कर पहुंचे हैं, इसकी जानकारी के लिए उबर व ओला टैक्सी चालकों से जानकारी ली जाएगी। इससे उन लोगों का भी सही पता मिलने में मदद हो सकेगी, जिनकी सूची शासन से भेजी गई है लेकिन कई पते मैच नहीं हो पाते हैं। जल्द ही टैक्सी एजेंसी के डिस्ट्रिक्ट हैड के संग बैठक कर प्रतिदिन की जानकारी देने को कहा जाएगा।