गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस में एमबीए (2020-22) प्रतिभागियों के लिए संस्थान के द्रोणाचार्य आॅडिटोरियम में मेरिट एंड इम्प्रूवमेंट अवार्ड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, गेस्ट आॅफ ओनर सुरेंद्र सूद, निदेशक (पीआर), आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. (डॉ.) डीके अग्रवाल एवं डॉ. सुरेंद्र तिवारी, चेयरपर्सन (एमबीए) उपस्थित थे। सर्व प्रथम डॉ. सुरेंद्र तिवारी, चेयरपर्सन (एमबीए) ने इस आयोजन के प्रमुख लक्ष्य एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. (डॉ.) डीके अग्रवाल ने उपपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, प्रतिभगियों तथा छात्रों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा द्वारा प्रारम्भ कराये गये मेरिट एंड इम्प्रूवमेंट अवार्ड की बहुत ही सराहना की, साथ ही इससे होने बाले दूरगामी प्रभाव एवं अनुकूल और उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण की संभावना व्यक्त की। गेस्ट आॅफ आॅनर सुरेंद्र सूद ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु उत्साहित किया। मुख्य अतिथि अर्पित चड्ढा ने निरंतर गति से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा उचित मानवीय गुण विकसित कर एक संतुष्ट और सफल व्यक्ति बनने हेतु प्रोत्साहित किया।
मेरिट एंड इम्प्रूवमेंट अवार्ड तीन कैटेगरी में प्रदान किया गया। प्रथम केटेगरी में तीन सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों, द्वितीय कैटेगरी में एमबीए प्रथम सैमेस्टर में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु दस छात्रों तथा एमबीए द्वितीय सैमेस्टर में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु दस छात्रों और तृतीय कैटेगरी में टॉप टेन इम्प्रूवमेन्ट अवार्ड उन छात्रों को दिया गया जिन्होंने एमबीए प्रथम सैमेस्टर की अपेक्षा द्वितीय सैमेस्टर में बेहतर प्रदर्शन किया। कुल 33 छात्रों को यह अवार्ड प्रदान किया गया। प्रथम कैटेगरी में एमबीए प्रथम वर्ष के सर्वोच्च तीन छात्रों को क्रमश: 10 हजार, 75 सौ एवं 5 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया साथ ही सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह की समाप्ति हाई टी के साथ संपन्न हुई। सभी छात्र एवं अभिभावक काफी उत्साहित थे।