लेटेस्टशहरशिक्षा

आईटीएस कॉलेज आफ फार्मेसी में बी-फार्मा व डी फार्मा प्रथम वर्ष के नये सत्र का शुभारंभ

गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप द्वारा संचालित आईटीएस कालेज आफ फामेर्सी, मुरादनगर में बी.फार्मा प्रथम वर्ष के 18 वे बैच एवं डी फार्मा प्रथम वर्ष के तीसरे बैच के नये सत्र का शुभारम्भ उमंग व तरंग के साथ धूमधाम से स्वागत करके किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथि वक्ता मोन्टाना रेमिडिज के एमडी संदीप सोनी, मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी इंडियन फार्माकोपिया कमिशन डा. वी कलाइसेल्वन एवं आईटीएस कालेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा. एस. सदीश कुमार ने दीप प्रज्जवलन कर छात्रों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ किया।
अतिथि संदीप सोनी ने छात्रों को फार्मेसी करियर के विभिन्न आयामों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि फार्मा इंडस्ट्री विश्व में बहुत तेजी से प्रगति करने वाला क्षेत्र है तथा यह कम कीमत पर सस्ती दवाओं का निर्माण होता है जो अच्छी क्वालिटी की होती है। उन्होंने विदेशों में फार्मासिस्ट के कार्यों के विस्तार से बताया तथा यह कहा कि फार्मासिस्ट हैल्थ केयर सिस्टम का एक अभिन्न अंग है। भारत कम कीमत पर विश्व स्तरीय दवाइयों का निर्माता है। जो यहां के फार्मेसी प्रोफेशनल के स्किल और डेडीकेशन के कारण संभव हुआ है।
अतिथि डा. कलाइसेल्वन ने छात्रों को फार्मेसी करियर के विभिन्न आयामों से अवगत कराया। उन्होंने क्लीनिक फार्मासिस्ट, एडीआर मॉनिटरिंग और सीडीएससीओ के कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की। पिछले दशक में फार्माकोविजिलेंस एवं इससे सम्बन्धित भारत की प्रगति का उल्लेख किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. एस.सदीश ने नये सत्र के छात्रों को कोर्स के महत्व को बताया एवं अत्याधुनिक उपकरणों से अवगत कराते हुए उसकी उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईटीएस कॉलेज आॅफ फार्मेसी द्वारा एक वैल्यू एडिशन कोर्स डिजाईन किया गया है उन्होंने इसकी पूरी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि छात्रों ने फार्मेसी का विकल्प चुनकर अपने भविष्य को संवारने के लिये एक सुनहरा अवसर पाया है जिससे वह एक बेहतर फार्मासिस्ट बनकर समाज की सेवा व दवाओं के क्षेत्र में नये अविष्कार करके भारत को हेल्दी एवं सुदृढ़ बना सकें।

मिस मधु वर्मा ने आरियन्टेशन कार्यक्रम का महत्व बताया, मिस सागरिका माझी एवं गुरविंदर कौर ने कोर्स के बारे में बताया तथा कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा फार्मेसी कोर्स के बारे में नये छात्रों से चर्चा की मिस स्निग्धा भारद्वाज ने फार्मेसी करियर की विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं वक्ताओं को मिस इति चौहान एवं स्वीटी बाना ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्र एवं छात्राओं को अतिथियों से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम डा. राजकुमारी, स्निग्धा भारद्वाज, मिस जानवी सिंह एवं स्वीटी बाना के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
इस सफल कार्यक्रम को आयोजित करने के लिये सभी विद्यार्थियों ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ. आरपी चड्ढा तथा वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button