- रंग बिरंगी झालरों, गुब्बारों से सजा पंडाल, शब्दवाणी पर झूमे श्रद्धालु
गाजियाबाद। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज का 130 वां जन्म दिवस गाजियाबाद करहेड़ा पुल के पास राजनगर एक्सटेंसन, नियर नंदग्राम नाम चर्चा घर पर मनाया गया। इस दौरान असहाय परिवारों को राशन एवं कम्बल वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुरादनगर, लोनी, साहिबाबाद, खोड़ा, गाजियाबाद के डेरा श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। संगत द्वारा भजन वाणी के उपरांत स्थल पर लगी बड़ी स्क्रीन पर गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा का रिकार्ड सत्संग साध संगत को सुनवाया गया। गाजियाबाद ब्लॉक शहर के जिम्मेवार डॉ. मदन लाल द्वारा मंच का संचालन किया गया। चौराहों व स्थल पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने व्यवस्था संभाली। जिम्मेवार जितेन्द्र कसाना इंसा एवं अतरसिंह इंसा ने बताया कि रविवार को जनपद गाजियाबाद की संगत ने सामूहिक राम नाम का गुणगान कर पूज्य शाहों के शाह शहंशाह मस्ताना जी के 130 वे जन्मदिवस पर भंडारे का आयोजन किया । इस मौके पर जिम्मेवार धर्मपाल गर्ग इंसा, सुरेंद्र दिवान इंसा, डॉ. मदन इंसा, धर्मपाल सिंह इंसा, अशोक गोयल इंसा, सुभाष अरोरा इंसा आदि मौजूद रहे।