नोएडा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। उनके आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। विरोध प्रदर्शन की खबर पाकर चौकन्ना पुलिस-प्रशासन ने बड़ी संख्या में लोगों को नजरबंद भी कर दिया है। सीएम योगी पीएम के आगमन को लेकर तैयारियों का पहले ही जायजा ले चुके हैं।
बता दें कि जेवर इंटरनेशनल हवाई अड्डे से 2024 में विधिवत रूप से उड़ान शुरू हो जाएंगी। दिल्ली के अंतर्राष्टÑीय हवाई अड्डे पर बढ़ते दबाव को भी जेवर एयरपोर्ट काफी हद तक कम करने का काम करेगा। हिंडन एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान पहले ही शुरू की जा चुकी हैं अब जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से यूपी ही नहीं बल्कि पड़ोस के कई राज्यों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
जेवर एयरपोर्ट की सुदंरता एवं भव्यता को लेकर योगी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
जेवर विधानसभा के विधायक धीरेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा कि जेवर के लिए ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री जी, जेवर वासी आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं! मेरे विधानसभा जेवर में आपका बहुत-बहुत स्वागत है।