गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस के आभार क्लब एवं एनजीओ गूंज के सहयोग से एक सोशल सर्विसेज कार्यक्रम उड़ा दो जिन्दगी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अति कमजोर एवं शोषित वर्ग के लिए वस्त्रों का संग्रहण किया गया। संस्थान की निदेशक डा. उर्वशी मक्कड़ ने बताया कि आईएमएस के आभार क्लब एवं एनजीओ गूंज के सहयोग से 12 से 20 नवम्बर तक व्यापक स्तर पर कपड़े संग्रहित किए गए, जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टाफ के द्वारा बढ़ चढ़कर योगदान किया गया। आभार क्लब के सदस्यों ने न केवल आन्तरिक योगदान दिया बल्कि आसपास के निवासियों को इस सामाजिक कार्य में दान देने के लिए प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं के उत्साह एवं मूल्यों की सराहना करते हुए डा. उर्वशी मक्कड़ ने इस बात पर प्रकाश डाला कि जब एक राष्ट्र के युवा सामाजिक मुद्दों को हल करने के लिए स्वयं जिम्मेदारी ले लेते हंै तो वे दूसरों के जीवन में बदलाव लाते हुए सक्षम बन जाते हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए डा. सुष्मिता बिस्वाल के प्रयासों को भी सराहा गया।