- गाजियाबाद-मोदीनगर के बीस कॉलेजों के 12 सौ विद्यार्थी लेंगे भाग
- फेस्ट में 11 खेलों को किया गया है शामिल
गाजियाबाद। आरकेजीआईटी में एकेटीयू द्वारा दो दिवसीय अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट-2021 का आयोजन 22 नवंबर से आरकेजीआईटी किया जाएगा। कार्यक्रम के जोनल कॉर्डिनेटर डा. पवन कुमार शुक्ला ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि इस आयोजन में गाजियाबाद एवं मोदीनगर जोन के लगभग बीस कॉलेजों के 12 सौ विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। सभी विद्यार्थी एकेटीयू की गाइडलाइन के अनुसार प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि फेस्ट में 11 खेलों को शामिल किया गया है। कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर जिलाधिकारी आरके सिंह, इंटरनेशनल खिलाड़ी कामिनी चौहान,नेशनल फुटबॉल प्लेयर इक्तिदार मौजूद रहेंगे। चालीस अलग-अलग खेलों के एक्सपर्ट जज की भूमिका में मौजूद रहेंगे। आरकेजीआईटी के निदेशक डा. डीआर सोमशेखर ने बताया कि फेस्ट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के लिए एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर विनीत कंसल व डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर ओपी सिंह ने भी अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। आरकेजीआईटी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डा.डीके चौहान ने बताया कि छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर भी तैयारी की गई है। दो एंबुलेंस हमेशा तैयार रहेंगी जबकि एक मेल व एक फीमेल डाक्टर की तैनाती कैंपस में की गई है। उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थिति को देखते हुए शहर के तीन बड़े अस्पतालों से टाईअप किया गया है। प्रेस कान्फ्रेंस में ग्रुप एडवाइजर डा. लक्ष्मण प्रसाद, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एचजी गर्ग, आलोक त्यागी व प्रोफेसर पवन पांडय मौजूद रहे।