गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में प्रोजेक्ट प्लानिंग एंड एनालिसिस पर एमडीपी का आयोजन किया गया। एमडीपी कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सैप इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक जिन्दल, संस्थान की निदेशक डा. उर्वशी मक्कड़ एवं आमंत्रित विशेषज्ञ यूनाईट हेल्थ ग्रुप के प्रोजेक्ट मैनेजर तन्मय सरकार ने दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ किया गया।
अपने स्वगातीय सम्बोधन में डा. उर्वशी मक्कड़ ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने बताया कि इस एमडीपी का उद्देश्य परियोजना नियोजन उपकरणों और लागत लाभ विश्लेषण के क्षेत्र में नवीनतम विकास के बारे में जानने के लिए कॉरपोरेट अधिकारियों, शिक्षाविदों और शोध विद्वानों के लिए एक इंटरैक्टिव मंच बनाना है। इस कार्यक्रम के द्वारा एमडीपी के प्रतिभागियों को व्यवसायिक निर्णय लेने के लिए सार्थक उपकरण प्रदान करना तथा उसके प्रबंधन के लिए रणनीति तैयार करने में सक्षम बनायेगा।
एमडीपी कार्यक्रम में कारपोरेट एवं शिक्षण संस्थानों के 50 से अधिक प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। एमडीपी समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र निर्गत किये गए। डीन स्टूडेंट्स अफेयर्स एंड एरिया चेयरपर्सन फाइनेंस डॉ. अजय कुमार पटेल और चेयरपर्सन एमडीपी डॉ. पारुल यादव, डॉ. हर्ष प्रताप सिंह, डॉ. पुष्पेंद्र कुमार और डॉ. लक्ष्मी पांडे द्वारा समन्वयित एमडीपी सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।