गाजियाबाद। लाल कुआं स्थित आईएमएस में 15 से 29 नवंबर तक पीजीडीएम बैच 2021-23 के लिए प्लेसमेंट रेडीनेस एन्हांसमेंट प्रोग्राम पर 12 घंटे का शार्ट टर्म प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम कौशल वृद्धि और कॉरपोरेट तैयारी का हिस्सा है। कॉरपोरेट तैयारी और रोजगार की दिशा में पीजीडीएम छात्रों के कौशल क्षमता में लगातार सुधार करने के उद्देश्य से आईएमएस द्वारा अनूठी पहल शुरू की जा रही है।
प्रेप कार्यक्रम सत्र छात्रों को अपनी क्षमता का पता लगाने और अपने सपनों को साकार करने में सक्षम बनाएगा। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ. उर्वशी मक्कड़ ने देश के युवाओं के बीच आवश्यक कौशल और सही दृष्टिकोण विकसित करने की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि सोच-समझकर तैयार किए गए प्रेप सत्र चयन प्रक्रिया में छात्रों के आत्मविश्वास, क्षमता और कौशल को बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन द विनिंग मंत्रा टीम द्वारा किया जाएगा जिसमें डॉ. प्रमोद जोशी, कर्नल अमन बेदी (सेवानिवृत्त) और श्री विशाल माथुर शामिल होंगे। प्रमोद जोशी ने युवा पेशेवरों से उद्योग की अपेक्षाओं को साझा किया और इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रेप सत्र छात्रों में आवश्यक दक्षताओं को पहचानने और विकसित करने में सहायक होंगे, इस प्रकार उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और उन्हें कॉरपोरेट के लिए तैयार करेगा। डॉ. राधिका मल्होत्रा, प्रोग्राम चेयरपर्सन और डॉ. पारुल अग्रवाल, चीफ कोआॅर्डिनेटर, प्रेप द्वारा समन्वित, यह प्रोग्राम छात्रों को रिक्रूटर्स द्वारा मूल्यांकन की गई प्रमुख दक्षताओं पर व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा।