गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस के पीजीडीएम बैच 2021-23 के छात्रों के लिए गत आठ से 14 नवंबर तक लाइव प्रोजेक्ट के लिए फ्यूचर वैल्यू रिटेल लिमिटेड – बिग बाजार का आयोजन किया गया। 7 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बिग बाजार के 20 से अधिक आउटलेट्स में किया गया था, जो विभिन्न स्थानों में फैले हुए थे। दिल्ली और एनसीआर में छात्रों को संगठित खुदरा क्षेत्र के कामकाज के बारे में सीखने के अनुभव एवं छात्रों को परियोजना की प्रासंगिकता के बारे में बताते हुए निदेशक डॉ. उर्वशी मक्कड़ ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह उनके लिए वास्तविक जीवन की कार्य स्थितियों में कक्षा में एकत्रित ज्ञान को लागू करने का एक अवसर था। उन्होंने कहा कि लाईव प्रोजेक्ट में सीखने का अनुभव विपणक के रूप में उनके कौशल में अधिक वृद्धि करने में एक लंबा सफर तय करेगा।
छात्रों ने विभिन्न खुदरा परिचालनों में प्रशिक्षण प्राप्त किया, जैसे चालान बनाना, बिलिंग, टैगिंग, ग्राहकों को संभालना, स्टॉक जांच, पूर्ण स्टोर संचालन, इन्वेंट्री प्रबंधन आदि। छात्रों के उत्साह, दृढ़ता और प्रोफेशनल्स तरीके से कार्य करने की बहुत सराहना की गई। लाईव प्रोजेक्ट के आयोजन में असजद इकबाल, वरिष्ठ प्रबंधक – कॉरपोरेट संसाधन केंद्र, आईएमएस गाजियाबाद और अमर कुमार वर्मा, वरिष्ठ कार्यकारी, लोक कार्यालय, फ्यूचर ग्रुप द्वारा समन्वित, लाइव अनुभव ने छात्रों को ग्राहकों की चिंताओं को समझने की महत्वपूर्ण क्षमता विकसित करने में सक्षम बनाया।