गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस में तीन दिवसीय एमबीए (2021 -23 ) प्रतिभागियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रथम दिन प्रतिभागियो के रजिस्ट्रेशन एवं डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के कार्य पूरे किए गए। ओरिएंटेशन प्रोग्राम का विधिवत आयोजन 16 नवंबर यानी कल प्रात: 10 बजे से संस्थान के चाणक्य आॅडिटोरियम में प्रारम्भ किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर आईटीएस स्कूल आॅफ मैनजमेंट के निदेशक डॉ. डी के अग्रवाल सभी अतिथियों तथा प्रतिभागियों के लिए स्वागत भाषण प्रस्तुत करेंगे। आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढ़ा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य आतिथि मि. मोहन शुक्ला,कॉरपोरेट एडवाइजर – गवर्नमेंट एंड रेगुलेटरी अफेयर्स, मैनेजिंग डायरेक्टर, ह्वाइट डॉलफिन मीडिया एवं गेस्ट आॅफ आॅनर मि. सुदीप सरकार, सीईओ, इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लि. सभी प्रतिभागियों के समक्ष अपने अनुभव और विचार साझा करेंगे। ओरिएंटेशन सत्र के दौरान विभिन्न सत्रों में शिक्षा जगत और कॉरपोरेट जगत के एक्सपर्ट्स द्वारा मैनेजमेंट गेम्स, आइस ब्रेकिंग एक्सरसाइजेज, कॉरपोरेट टॉक्स एवं प्लेसमेंट टॉक्स आयोजित किये जाएंगे।