गाजियाबाद। नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तंवर ने अपने कैंप कार्यालय पर वाबैग कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में शहर की सीवर समस्याओं को देखते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर रजनीश सिंह, एचएस चौहान कैपिटल प्रोजेक्ट आॅफिसर, रामा ईयर हेड कैपिटल प्रोजेक्ट आॅफिसर को उन्होंने कड़े निर्देश दिए।
नगर आयुक्त समक्ष वाबैग कंपनी द्वारा सीवर समस्या के समाधान की समीक्षा की गई साथ ही अपनी प्रजेंटेशन देते हुए शहर की समस्या को टैक्नीकल पद्धति से और अधिक बेहतर बनाने के लिए विचार किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि आगामी 3 माह में मोबाइल एप्लीकेशन के थ्रू सीवर समस्याओं के समाधान कराए जा सकेंगे जिससे ना केवल समय की बचत होगी बल्कि मॉनिटरिंग करने में भी आसानी रहेगी।
नगर आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए पूरे शहर में पॉपुलेशन के अनुसार मैपिंग करने के लिए निर्देशित किया तथा उसी के अनुरूप योजना बनाकर उपस्थित होने के लिए प्रति सप्ताह एक बैठक के लिए निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि महापौर आशा शर्मा तथा पार्षदों के द्वारा भेजे गए सुझावों के अनुरूप सीवर की शिकायतों को पूरा करने हेतु नई तकनीक की योजनाएं बनाई जा रही हैं जिसमें लेटेस्ट आईटी टूल्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे शिकायतकर्ता को भी आसानी रहेगी साथ ही शिकायतों का समाधान करने वाली टीम को भी सुविधा रहेगी।
बैठक में वाबैग कंपनी के अधिकारी को निर्देशित करते हुए नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए कहा गया। कॉल सेंटर में भी आने वाली शिकायतों को स्मार्ट तरीके से समाधान करने के लिए कार्यवाही करने को कहा गया। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एक महीने के अंदर वसुंधरा जोन में लेटेस्ट आईटी टूल का इस्तेमाल करते हुए सीवर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।