गाजियाबाद। राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में सोमवार को गाजियाबाद-एनसीआर में वायु प्रदूषण के कारण प्रभाव व उनसे बचने के उपाय विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि सभी के सहयोग से ही प्रदूषण की समस्या पर अंकुश लगाया जा सकता है। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ. संजीव अग्रवाल ने शुद्ध वायु के महत्व के बारे में जानकारी देने के साथ ही वायु प्रदूषण रोकने के आधुनिक व मानवीय उपायों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री अतुल गर्ग, विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भावतोष शंखधार, सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी, इसडा के डा. जितेन्द्र नागर,कॉलेज के अध्यक्ष कृष्ण वीर सिरोही व डॉ. नीलम ने प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए उस पर अंकुश लगाने के लिए लोगों से सहयोग देने की अपील की। प्रधानाचार्य डॉ. नीतू चावलाए रजिस्ट्रार शशि खन्ना, कोआर्डिनेटर गीतांजलि खुराना ने अतिथियों का स्वागत किया।