- साल में तीन गैस सिलेंडर व रोडवेज बसों में फ्री में कराएंगे सफर
- सरकारी नौकरियों में भी 40 फीसदी नौकरी मिलेगी महिलाओं को
लखनऊ। कांग्रेस की महासचिव एवं यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक बार फिर महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है। 2022 चुनाव में चालीस फीसदी टिकट महिलाओं को देने के ऐलान के बाद अब उन्होंने महिलाओं को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त, सरकारी नौकरियों में चालीस फीसदी महिलाओं को नौकरी व उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कराए जाने की घोषणा की है। महिलाओं को लेकर एक के बाद एक घोषणाएं करने से भाजपा समेत अन्य दलों में भी बेचैनी देखी जा रही है।
बता दें कि प्रियंका गांधी ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक छात्राओं को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी।
सोमवार को ट्वीट कर उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिखा है कि आपका हर दिन संघर्षों से भरा है। कांग्रेस पार्टी ने उसको समझते हुए आपके लिए अलग से एक महिला घोषणा पत्र तैयार किया है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर सालाना तीन सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। प्रदेश की सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। आशा और आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह 10 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। नए सरकारी पदों पर आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार 40 प्रतिशत पदों पर महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि 1000 रुपये प्रतिमाह वृद्धा-विधवा पेंशन दी जाएगी। उत्तर प्रदेश की धरती की वीरांगनाओं के नाम पर 75 दक्षता विद्यालय खोले जाएंगे।