- कोरोना काल में अहम योगदान देने वाले लोगों को किया सम्मानित
- सांसद वीके सिंह विलंब से पहुंचे कार्यक्रम में
गाजियाबाद। गुरु तेगबहादुर के प्रकाश पर्व पर प्रताप विहार स्थित एक स्कूल में लेजर शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह बहुत विलंब से पहुंचे। एक बार तो लगा कि वीके सिंह कार्यक्रम में शिरकत करने नहीं आ रहे हैं लेकिन वे देरी से पहुंचे और जल्दी निकल गए। इससे पूर्व उन्होंने अपने संक्षित संबोधन में गुरु तेगबहादुर के बलिदान के बारे में बताया। उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी व दशमेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कोरोना काल के दौरान अपना योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी के उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह छाबड़ा ने कहा कि एकेडमी के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में पहली बार प्रदेश में किसी सरकार ने गुरुओं के गौरवशाली इतिहास से समाज को जोड़ने, छोटे साहिबजादों की शहादत को पाठ्यक्रम में शामिल करके व मुख्यमंत्री आवास में गुरुओं के प्रकाशपर्व पर कीर्तन दरबार कराकर समाज को सम्मान देने का कार्य किया है । मौलाना आजाद एजूकेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एस पी सिंह ने कहा कि केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले गुरु नानक देव जी के 550वें अब गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशपर्व पर गौरवशाली इतिहास को विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा याद करते हुए व सरकार में भी सिक्ख समाज प्रतिनिधित्व देकर सम्मान देने का किया है। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रबंध समिति के संरक्षक एडवोकेट हरप्रीत सिंह जग्गी ने बताया कि इस लाइट एंड साउंड के लेजर शो के लिए विशेष रूप से पटियाला से कलाकारों की टीम आई थी तथा इसके द्वारा गुरु साहिब के गौरवशाली इतिहास, जीवनी तथा उनके बलिदान की जानकारी दी गई। इस अवसर पर समिति द्वारा सांसद वीके सिंह, उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी के उपाध्यक्ष सरदार गुरविन्दर सिंह छाबड़ा (दर्जा प्राप्त राज्य मन्त्री), मौलाना आजाद एजूकेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एस पी सिंह व भाजपा महानगर के अध्यक्ष संजीव शर्मा, एकेडमी के सदस्य सुखदर्शन सिंह बेदी व राजकुमार छाबड़ा का शाल व गुरु साहब का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोरोना काल में विशिष्ट योगदान के लिए खालसा हेल्प इंटरनेशनल, निष्काम सेवा समिति (मोदीनगर), गुरुद्वारा सिंह सभा, बजरिया, गुरुद्वारा जी ब्लॉक व सी ब्लॉक कविनगर, परमार्थ सेवा समिति, सेवा भारती, शहीद भगत सिंह सेवा दल, गुरुद्वारा नवीन पार्क व राजनगर की टीम, आरके आर्य, इन्दुबाला बग्गा, प्रीति चन्द्रा, भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल, राकेश चौहान, इकबाल सिंह सोढी, धर्मेंद्र सिंह सोहल आदि का सम्मान भी किया गया। इसके लिये समस्त गुरुद्वारा प्रबंध समितियों के अध्यक्ष व प्रतिनिधि व अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की गरिमापूर्ण उपस्थिति विशेष रूप से इस लेजर में रही। प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरजीत सिंह बिट्टू व महासचिव सुखविंदर सिंह तथा लीलावती स्कूल के डायरेक्टर अमित बग्गा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में हरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह जग्गी, अमित बग्गा, रामबीर सिंह, हरविन्दर सिंह, दयाल सिंह जग्गी, सन्नी सिंह, निर्मल जीत सिंह, सिमरप्रीत सिंह, रविन्दर सिंह जौली, मनजीत सिंह सेठी, जसबीर सिंह सलूजा, धर्मेंद्र सिंह सोहल, गगनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह सलूजा, एस सी धींगडा, हरदीप सिंह, अजय चोपड़ा, ओमप्रकाश धमीजा, दलजीत सिंह टिम्मी, जसप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, आदि उपस्थित रहे।