- होटल रैडिसन ब्लू, कौशाम्बी में किया गया आयोजन
गाजियाबाद। लाल कुआं स्थित आईएमएस का 30 वां वार्षिक दीक्षांत समारोह-2021 का आयोजन होटल रैडिसन ब्लू, कौशाम्बी, गाजियाबाद में आयोजित हुआ। इसमें बैच 2018-2020 में पीजीडीएम के 340 छात्र छात्राओ, पीजीडीएम-आईबी के 9 छात्र छात्राओ एंव बैच 2019-2021 में पीजीडीएम के 188 छात्र-छात्रओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गये।
दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि, डा. हरप्रीत ए डी सिंह, कार्यकारी निदेशक- मुख्यालय, एयर इंडिया लिमिटेड, संस्थान के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, मैनेजिग ट्रस्टी नितिन अग्रवाल, निदेशक डॉ. उर्वशी मक्कड़, महासचिव राकेश छारिया, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल. मैनेजिग ट्रस्टी प्रमोद अग्रवाल तथा मुख्य वक्ता प्रो. के.के. अग्रवाल, अध्यक्ष, एनबीए, प्रो प्रेमव्रत, अध्यक्ष, बोर्ड आॅफ गवर्नर्स, आईआईटी, आईआईटी रुड़की ने छात्रों को सम्बोधित किया।
दीक्षांत समारोह का आरम्भ दीप प्रज्जवलित एवं सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। संस्थान की निदेशक डा. उर्वशी मक्कड़ ने संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने पीजीडीएम की 100 प्रतिशत प्लेसमेंट का उल्लेख किया। दीक्षांत समारोह में पीजीडीएम के 527 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली पीजीडीएम 2018-20 बैच की अर्पिता कुमरा को प्रथम स्थान हेतु गोल्ड मेडल तथा मानसी अग्रवाल को द्वितीय स्थान हेतु सिल्वर मेडल, पीजीडीएम-आईबी 2018-20 बैच की भव्य त्यागी को प्रथम स्थान हेतु गोल्ड मेडल तथा दीक्षा को द्वितीय स्थान हेतु सिल्वर मेडल, पीजीडीएम 2019-21 बैच की प्रियान्सी सिंघल को को प्रथम स्थान हेतु गोल्ड मेडल तथा स्कालरशिप 50 हजार एवं साक्षी अग्रवाल को द्वितीय स्थान हेतु सिल्वर मेडल तथा स्कालरशिप 25 हजार तथा प्रशास्ति पत्र भी प्रदान किये गये, पीजीडीएम 2018-20 बैच की अर्पिता कुमरा को प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान हेतु स्कालरशिप 50 हजार तथा हीरल जैन को प्रथम वर्ष में द्वितीय स्थान हेतु स्कालरशिप 25 हजार, पीजीडीएम-आईबी 2018-20 बैच की भव्य त्यागी को प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान हेतु स्कालरशिप 50 हजार तथा करन खुराना को प्रथम वर्ष में द्वितीय स्थान हेतु स्कालरशिप 25 हजार, पीजीडीएम 2019-21 बैच की तन्या वर्मा को प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान एवं साक्षी अग्रवाल को द्वितीय स्थान हेतु मेडल प्रदान किये गये।