लेटेस्टस्वास्थ्य

चार केंद्रों पर दो शिफ्टों में होगा टीकाकरण

  • टीकाकरण के लिए अब पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी नहीं
  • मोबाइल और आधार नंबर के साथ सीधे पहुंचे केंद्र पर
    गाजियाबाद।
    कामकाजी लोगों को टीका लगवाने में परेशानी न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने महानगर के चार बड़े टीकाकरण केंद्रों पर दो शिफ्टों में टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया है। ऐसा एक नवंबर से लागू होने वाले क्लस्टर मॉडल- 2.0 के तहत किया जाएगा। यानि एक नवंबर से देर शाम तक भी टीका लगवाया जा सकेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया कामकाजी लोगों को टीका लगवाने में कोई दिक्कत न हो, इसलिए अब जिला एमएमजी अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, संयुक्त जिला अस्पताल और संतोष अस्पताल में दो शिफ्टों में टीकाकरण किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से सायं चार बजे तक और दूसरी शिफ्ट सायं चार बजे से आठ बजे तक होगी।
    जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डा. नीरज अग्रवाल ने बताया अब टीका लगवाने के लिए पहले से पोर्टल पर पंजीकरण करने या फिर स्लॉट बुक करने की जरूरत नहीं है। सभी टीकाकरण केंद्रों पर आॅनस्पॉट पंजीकरण करते हुए कोविड रोधी टीका लगाया जा रहा है। इसलिए किसी नजदीकी केंद्र पर अपना मोबाइल और आधार कार्ड लेकर पहुंचें और टीका लगवाएं। ध्यान रहे कि टीके की दूसरी डोज लगवाने वाले वही मोबाइल साथ लेकर जाएं जिसका नंबर पहली डोज लेते समय दर्ज कराया था। मोबाइल पर दूसरी डोज के लिए आए मैसेज को दिखाकर किसी भी नजदीकी केंद्र पर टीका लगवाया जा सकता है।
    डीआईओ ने बताया महानगर के चार केंद्रों पर एक नवंबर से डबल शिफ्ट में सप्ताह में छह दिन टीके लगाए जाएंगे। रविवार के दिन अवकाश रहेगा। बाकी सभी केंद्रों पर भी सप्ताह में छह दिन सुबह नौ बजे से चार बजे तक टीकाकरण हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग का पूरा प्रयास है कि कोई भी लाभार्थी टीकाकरण से छूटने न पाए और कोविड की संभावित तीसरी लहर से पूर्व अधिक से अधिक लोगों को टीके का कवर मिल जाए। डीआईओ ने कहा टीका लगवाने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। घर से मॉस्क लगाकर ही निकलें, हाथों की सफाई और दो गज की दूरी का ध्यान रखें। कोविड के मामले कम हुए हैं लेकिन लापरवाही अभी भी भारी पड़ सकती है।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button