- महाराष्ट्र के गृहमंत्री हुए कोरोना पॉजीटिव
- एक दिन में 16 हजार से अधिक मामले
- 24 घंटे में 733 लोगों ने भी तोड़ दिया दम
नई दिल्ली। एक तरफ त्योहारी सीजन में बाजारों में भीड़ बढ़ रही है तो दूसरी तरफ कोरोना के मामले अचानक से बढ़ रहे हैं। मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। भारत में मौतों के आंकड़े बढ़ने से चिंता बढ़ गई है। उधर, महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल भी कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कोरोना पॉजीटिव होने के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को कोरोना जांच कराने की अपील की है।
गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने ट्वीट में कहा है कि हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद कोरोना की जांच कराई। जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। हालत स्थितर है। उन्होंने कहा कि वे नागपुर व अमरावती के दौरे के साथ अन्य कार्यक्रमों जहां-जहां गए हैं और उनके संपर्क में जो लोग आए हैं वे उनसे आग्रह करते हैं वे अपनी कोरोना की जांच कराएं।
बता दें कि कोरोना के 24 घंटों के बाद 16 हजार 156 नए मामले आए हैं जबकि 733 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत भी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए आंकड़ों में 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13,451 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 585 लोगों की मौत हुई थी। मंगलवार को 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14,306 नए मामले सामने आए थे और 443 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन आज सुबह जारी किए आंकड़ों में कोरोना के नए मरीज जहां बढ़ गए हैं वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी ऊपर जा रहा है। ऐसे में लोगों को बेहत सतर्क रहने की आवश्यकता है।