- आईटीएस में एचआर कॉन्क्लेव-2021 आयोजित
गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट एचआर एंड डिसरप्टिव डेवलपमेंट ड्यूरिंग पेन्डामिक ” विषय पर एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि आशुतोष अंशु, सीएचआरओ (हिटैची इंडिया), गेस्ट आॅफ आॅनर सुबिर वर्मा, सीएचआरओ एंड हेड एचआर एंड आईआर (टाटा पावर), आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, फॉर्मर डायरेक्टर एवं प्रोफेसर एमेरिटस डॉ. विद्या सेखरी एवं कॉन्क्लेव के समनव्यक प्रो. दुर्बा रॉय द्वारा परंपरागत दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।
डॉ. विद्या सेखरी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने वर्तमान पेन्डामिक से उत्पन्न चुनौतियों से सामना करने की प्रेरणा दी। निदेशक सुरेंद्र सूद ने पेन्डामिक से उत्पन्न बदली परिस्थितियों में युवा वर्ग के लिए नवीन संभावनाओं पर प्रकाश डाला। निदेशक प्रो. (डॉ. ) डीके अग्रवाल ने शिक्षकों एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया। प्रो. दुर्बा राय ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
संस्थान के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने छात्रों, शिक्षकों एवं अतिथि वक्ताओं को शुभकामनाएं दी व छात्रों को प्रोत्साहित किया। उन्हें वर्तमान में रहकर तदनुकूल योग्यता एवं कौशल विकास हेतु प्रेरित किया। मैनेजमेंट डिपार्टमेंट द्वारा इस तरह के आयोजन पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। सुबिर वर्मा ने पेंंडामिक से उत्पन्न डिसरप्शन्स इन एचआर के ऊपर ध्यान आकृष्ट किया। आशुतोष अंशु ने वैश्विक स्तर पर पेन्डामिक से उत्पन्न प्रबंधन कार्य शैली में आये बदलाव की चर्चा की।