गाजियाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल अग्रवाल व विधायक अजीत पाल त्यागी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें शिक्षक समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। संस्था के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. अनुज त्यागी व जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने बताया कि शिक्षकों की कई समस्याएं लंबे समय से लंबित पड़ी हैं। शासन व विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते इन समस्याओं का निराकरण अभी तक नहीं हो पाया है। इससे प्रदेश के लाखों शिक्षक आंदोलन को मजबूर हैं। आंदोलन के पहले चरण में चार अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन दिया जा चुका है। शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं में पुरानी पेंशन योजना बहाली, 17140 व 18150 की न्यूनतम वेतनमान का शासनादेश निर्गत करने, शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, मृतक आश्रित के पाल्यों को योग्तानुसार नियुक्ति प्रदान करना आदि शामिल हैं। सांसद व विधायक ने ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में अमित यादव, अजय कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार आदि शामिल थे।