सामंत सेखरी
गाजियाबाद। यहां मोहननगर स्थित एक मैनेजमेंट कॉलेज के सभागार में बुलाए गए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में कार्यक्रम के चलने के दौरान ही सभागार के अंदर 25 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की जेबें काट दी गर्इं। इस बात को लेकर कल देर शाम तक यही चर्चा होती रही कि पार्टी के उस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के बीच ऐसे कौन से जेबकतरे आ गए जिन्होंने दो दर्जन से अधिक लोगों की जेबें काट दीं। यह सम्मेलन कोरोना टीकाकरण के सौ करोड़ का आंकड़ा पार किए जाने जनता का आभार व्यक्त करने और कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश मंत्री और केन्द्र सरकार के केन्द्रीय मंत्री के अलावा पार्टी के और भी कई बड़े नेता शिरकत कर रहे थे।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभागार से बाहर निकले कार्यकर्ताओं में से जब कइयो ने अपनी जेबों में हाथ डाला तो पता चला कि उनकी जेबें अंदर सभागार में ही किसी ने काट दी है। इस घटना को लेकर जब कुछ भाजपा नेता वहां निकट के साहिबाबाद थाने में पहुंचे तो रिपोर्ट दर्ज कराते समय वहां उपस्थित कुछ पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने इस घटना को लेकर काफी चुटकियां लीं। कोई कह रहा था यह आत्मनिर्भर भारत से जुड़ी यह तस्वीर है वहीं किसी ने कहा कि यह सबका साथ है और इसी में सबका विकास भी शामिल है। वहीं कोई यह कहता भी पाया गया कि यह भाजपा की स्वत: रोजगार योजना का एक नमूना है और कुछ बेरोजगारों ने सबका विश्वास अर्जित कर इस काम को अंजाम दिया है। इन सभी अटपटी बातों के बीच भाजपा के कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी यह अनुमान आखिर तक नहीं लगा पाए कि उस सम्मेलन में इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के बीच इस तरह की कारगुजारी को अंजाम किसने दिया और उन लोगों को सभागार के अंदर आमंत्रित किसने किया। कुछ लोग यह कहकर भी चुटकियां ले रहे थे कि जेब काटने वाले ये कारीगर भाजपा के कार्यकर्ता थे या फिर उसके समर्थक। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं और लोग अभी तक यही खोजने में लगे हैं कि योगी सरकार के उत्तर प्रदेश में उनके अपने घर के लोगों के साथ ही ऐसा सबकुछ कैसे हो गया।
इस सम्मेलन में उपस्थित भाजपा के बड़े नेता व पूर्व विधायक रूप चौधरी ने भी सोशल मीडिया फेसबुक पर अपनी ही पार्टी की खूबियां बकारते हुए जो संदेश जगजाहिर किया है वह भी बड़ा रोचक है। हम उस संदेश को हू-ब-हूं यहां प्रस्तुत कर रहे हैं।