गाजियाबाद। 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने ताकत लगा रखी है। वेस्ट यूपी पर जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुददीन औवेसी भी एक के बाद एक मुस्लिम क्षेत्रों में जाकर सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा पर निशाना लगा रहा है। गत दिनों मसूरी में सभा करने के बाद औवेसी आज किठौर में आ रहे हैं। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली का किठौर गृह क्षेत्र हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ओवैसी इस क्षेत्र के मुसलमानों का रुख अपनी पार्टी की ओर मोड़ने का प्रयास करेंगे। ओवैसी की सभा के लिए कई दिनों से तैयारियां की जा रही थीं। सभा में गाजियाबाद जिले से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है।
किठौर विधानसभा क्षेत्र एआईएमआईएम की यह पहली सभा है। किठौर विधानसभा क्षेत्र राजनीति का गढ़ है। आपको बता दें कि किठौर बसपा नेता मुनकाद अली व सपा नेता शाहिद मंजूर का पैतृक गांव है। दोनों नेताओं ने यही से राजनीति की शुरूआत की थी। दोनों की ही मुस्लिम समाज में अपनी-अपनी पकड़ है।