- राकेश टिकैत ने कहा-हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं
- रास्ता हमने नहीं बल्कि ने पुलिस बेरिकेड लगाकर रोक रखा है
गाजियाबाद। तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर गत 27 नवंबर से धरने पर बैठे किसानों ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद से स्वयं ही बैरिकेड हटा दिए। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि रास्ता हमने नहीं बल्कि पुलिस ने रोक रखा है। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि अब धरना दिल्ली के संसद भवन के बाहर दिया जाएगा। राकेश टिकैत के इस ऐलान के बाद से दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है। मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि हम अपने टैंट तो हटा रहे हैं लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि आंदोलन खत्म हो गया है। गाजीपुर बॉर्डर पर रास्ता हमने बंद नहीं किया है, यह तो दिल्ली पुलिस ने बेरिकेड लगाकर रास्ता बंद किया हुआ है।
दिल्ली पुलिस भी बैरिकेड हटा ले तो गाड़ियां आराम से यहां से दिल्ली जा सकती हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा है कि रास्ता रोकना गलत है और हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं इसलिए अपना रास्ता खोल रहे हैं ताकि लोगों को दिक्कत न हो। हमारी अपील है कि दिल्ली पुलिस रास्ता खोले ताकि आवगमन बदस्तूर जारी रह सके। किसानों ने साफ तौर पर कहा कि जब तक तीनों कानून वापस नहीं ले लिए जाते हैं तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।