- प्रियंका गांधी के बाद आप सांसद व बसपा का प्रतिनिधिमंडल जाएगा आगरा
लखनऊ। गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी की पुलिस पिटाई के बाद हुई मौत का मामला अभी ठंडा ही पड़ा था कि आगरा में पुलिस की पिटाई से एक सफाईकर्मी की मौत हो गई। सफाईकर्मी के परिजनों से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को कल पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, हालांकि बाद में प्रियंका गांधी सफाईकर्मी के परिजनों से मिली। उनसे गले मिलकर भरोसा दिलाया कि कांग्रेस उनके साथ है। इस मामले को लेकर राजनीति गर्म हो रही है। महर्षि वाल्मीकि जयंती के दिन ही आगरा में सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि की पुलिस पिटाई से मौत पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा सरकार एक बार फिर कठघरे में आ गई है। अब पुलिस व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि बसपा का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही आगरा जाएगा जहां घटना के दोषियों को सजा व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को लेकर पीड़ित परिवार व प्रशासन से भी मिलेगा।