शहर

श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में धूमधाम से मनाया गया होली महोत्सव

गाजियाबाद। श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर में रंगो का त्यौहार रंगोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सिद्ध पीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज, अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की अध्यक्षता व सानिध्य में श्री दूधेश्वर होलिकोत्सव 4 दिवसीय आयोजित होता है। प्राचीन परम्परा के अनुसार प्रथम दिवस सायंकाल होलीका दहन, द्वितीय दिवस शान्ति यज्ञ, पंखा शोभा यात्रा, तृतीय दिवस सन्त भण्डारा, चतुर्थ दिवस कढ़ी पकौड़ी का भंडारे के साथ होलीकोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न होता है। हर वर्ष कि भाति इस वर्ष भी दूधेश्वर मठ में होलीका दहन किया गया।  दूसरे दिन श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के द्वारा प्रात:काल 9 बजे से 12 बजे तक विश्व शान्ति यज्ञ होता है, जिसमें महाराज श्री ने गाजियाबाद सहित समस्त भारतवर्ष पूरे विश्व में जो वैश्विक महामारी कोरोना फैला हुआ है वो जड़मूल से समाप्त हो एवं पूरे शहर शान्ति बनी रहे, सभी लोग परस्पर प्रेम से रहे, सब आनन्दित रहें, ऐसी प्रार्थना के साथ शान्ति यज्ञ किया। श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्य तोयराज, विकास पाण्डेय, नित्यानंद आचार्य, मुकेश शुक्ला ने वैदिक मंत्रों के साथ पूर्ण कराया, तदोपरान्त धुलेंडी दूधेश्वर परिवार के साथ जिसमें दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्य विद्यार्थियों श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति परिवार के साथ एवं दूधेश्वर भक्तों ने महाराज श्री से तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात शिव बारात पंखा शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में नागा सन्तों ने विभूती रमा के अस्त्र धारण करके घोड़े पर विराजमान थे। विभिन्न स्थानों शोभायात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा में ढोल-नगाड़े, बैंड रथ, घोड़े के साथ यात्रा बहुत धूमधाम से श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर से प्रारम्भ होकर दिल्ली गेट, डासना गेट, नया गंज रमतेराम रोड, घंटाघर, कीर्तन वाली गली, बजरिया, चौपला हनुमान मन्दिर में एक पंखा अर्पित करके नवयुग मार्केट हापुड़ मोड़ होते हए दूधेश्वर मन्दिर पहुंचकर भगवान दूधेश्वर गृभगृह मे पंखा स्थापित किया गया।

ReplyForward

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button