नई दिल्ली। तारीख पर तारीख, उतार फेंको ये वर्दी और पहन लो बलवंत राय का पट्टा, ये मजदूर का हाथ है कात्या, लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है। ये ताकत खून-पसीने की कमाई रोटी की है, मुझे किसी के टुकड़ों पर पलने की जरूरत नहीं है। हमारा हिन्दुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा। जी हां मशहूर फिल्म अभिनेता सन्नी देओल का आज जन्मदिन है। भले वे अब फिल्मों में नजर आते हैं लेकिन बालीवुड नगरी में आज भी उनकी दमदार आवाल, एक्शन गूंजते हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करिअर में कई सुपर-डूपर फिल्में दी हैं। सन्नी देओल के गुस्से से भी सभी वाकिफ हैं। एक बार वे सेट पर इतना गुस्सा हुए थे कि उन्होंने फिर कभी यश चौपड़ा के साथ काम नहीं किया। इतना ही शाहरुख खान से भी डेढ़ दशक तक उन्होंने बात नहीं की थी। शाहरुख खान की कई फिल्में ऐसी हिट हुर्इं कि लोग उन्हें बार-बार अब भी देखते हैं।