-गाजियाबाद के जिला संयोजक बनाए गए शाहिद प्रधान
-आशीर्वाद पथ जनसभा के अगले दिन ही कर दिया फेरबदल
गाजियाबाद। सहारनपुर के गंगोह व गाजियाबाद के मुरादनगर में 16 अक्टूबर को हुई रालोद प्रमुख की आशीर्वाद पथ जनसभाओं के अगले ही दिन इन दोनों जिलों के जिला संयोजकों को हटा दिया गया है। रालोद के केन्द्रीय कार्यालय से विज्ञप्ति जारी कर नए जिला संयोजकों की तैनाती कर दी गई है। समझा जा रहा है दोनों ही जगह आयोजित की गर्इं सभाओं में अपेक्षाकृत काम न करने पर उन्हें हटाया गया है। गाजियाबाद में राम भरोसे मौर्य के स्थान पर मोदीनगर के गांव मछरी निवासी शाहिद प्रधान को जिला संयोजक बनाया गया है जबकि सहरनपुर में अरविंद चौधरी को जिला संयोजक बनाया गया है। दोनों जिलों के हटाए गए जिला संयोजकों को बूथ कमेटियां गठित करने की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी। सूत्रों का कहना है कि रालोद के केन्द्रीय कार्यालय से कई टीमें प्रत्येक जिले के विधानसभा क्षेत्रों में जाकर सर्वे कर रही हैं। बूथ प्रबंधन पर रालोद का ज्यादा फोकस है। जिला संयोजकों को बूथ प्रबंधन पर तेजी से कार्य करने के लिए कहा गया है। हालांकि संगठन को मजबूत करने के लिए भविष्य में कुछ और फेरबदल भी किए जा सकते हैं, ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है।