–मोदीनगर में किसानों ने रोकी ट्रेन, की नारेबाजी, सौंपा ज्ञाान
नई दिल्ली/ गाजियाबाद। तीनों कृषि बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों द्वारा आज रेल रोको कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लखीमपुर खीरी की घटना के मुख्य आरोपी के पिता केन्द्रीय गृहमंत्री को मंत्री पद से हटाने एवं गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व घोषणा के तहत किसान देश के विभिन्न हिस्सों में ट्रेन रोकने के लिए पटरियों पर बैठे हैं। पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर रखे हैं। दिल्ली सटे गाजियाबाद में पुलिस,जीआरपी और आरपीएफ को लगाया गया। प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी मुस्तैदी के साथ नजर रखे हुए हैं।
किसानों के आंदोलन के चलते जिन रेलवे स्टेशनों और उनके आसपास के रेल सेक्शंस पर सेवाएं बाधित हो सकती हैं। दिल्ली से रोहतक, पानीपत, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, कैथल, बहादुरगढ़, अंबाला, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू, मेरठ, गाजियाबाद, शामली, सहारनपुर, मुरादाबाद समेत कुछ अन्य सेक्शंस शामिल हैं। इन रूट्स पर इससे पहले भी कई बार अलग-अलग जगहों पर किसान रेलवे ट्रैक जाम कर चुके हैं।
मोदनगर में एसडीएम व तहसीलदार ने स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। बावजूद इसके भाकियू नेता बड़ी संख्या में ट्रैक पर पहुंच गए और ट्रेन को रोेक दिया। किसानों ने यहां जमकर नारेबाजी की। राकेश टिकैत जिंदाबाद, लखीमपुर कांड में गृहमंत्री को बर्खास्त करने व उनकी गिरफ्तारी की मांग की। अधिकारियों को ज्ञापन देकर चले गए।