- 20 को कुशीनगर में नए हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन
- 25 को 7 जिलों में नवीन मेडिकल कॉलेजों का करेंगे लोकार्पण
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के सात जिलों में नवीन मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। इस संबंध में सीएम योगी ने कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। अपने आवास पर आहुत बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार की ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट नीति कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में उपयोगी सिद्ध हुई है। उन्होंने कोविड-19 से बचाव व उपचार की व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण असमय काल-कवलित हुये लोगों के परिजनों के हित संरक्षण के लिये केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संवेदनशीलता के द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसे काल-कवलित हुये लोगों के परिजनों को राहत व सहयोग स्वरूप 50 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान गौतमबुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के राजदूत भी सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 25 अक्टूबर को जनपद सिद्धार्थनगर से प्रदेश के 7 जिलों में नवीन मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण प्रस्तावित है। इसके दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबन्ध शीघ्र कर लिये जाएं।