लेटेस्टशहरशिक्षा

आईएमएस में मेरी सफलता की कहानी कार्यक्रम आयोजित

गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में पीजीडीएम पाठ्यक्रम के बैच 2020-22 के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठित व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं कारपोरेट जगत के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कम्पनियों में अपनी सफलता यात्रा साझा करने के लिए मेरी सफलता की कहानी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से डिलाईट कंसल्टिंग इंडिया, मोंडेलेज इंटरनेशनल, डाबर, विप्रो, आदित्य बिड़ला ग्रुप, आर्चर एंड बुल, सीपी मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट्स आदि कम्पनीज में प्लेसमेंट प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की। संस्थान की निदेशक डॉ. उर्वशी मक्कड़ ने छात्रों को प्लेसमेंट प्राप्त करने में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए दृढ़ता, धैर्य, दृढ़ संकल्प एवं लचीलापन का होना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आईएमएस में अभी से प्लेसमेंट सीजन जोरो पर है जबकि अन्य प्रंबधन संस्थानों में यह प्रक्रिया आरम्भ होना बाकी है। डा. उर्वशी मक्कड़ ने इस धमाकेदार प्लेसमेंट प्रक्रिया हेतु संस्थान के शिक्षकों, कारपोरेट रिसोर्स सेन्टर की सदस्यों की सराहना की तथा प्लेसमेंट पाये छात्र-छात्राओं अपर्णा भटनागर, आयुष मेहरा, ऋषभ जैन, दीक्षा कत्याल, पूणिमा सिंह, मुस्कान शर्मा, सक्षम गुलाटी, निमरित साध, सोनल, शिवम, विशाल राठी, हर्षित कटियार, दीबांजलि शित और अर्पिता तिवारी को अपने अनुभव साझा करने पर उन्हे शुभकामनाएं दीं। प्लेसमेंट प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने आईएमएस, गाजियाबाद के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। डा. रािधका मल्होत्रा एवं पारूल यादव की संयुक्त समन्वयक टीम द्वारा छात्रों को बड़े सपने देखने तथा उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button