नई दिल्ली। किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। आर्यन को कोर्ट ने जमानत न देते हुए अगली सुनवाई बीस अक्टूबर नियत कर दी है। आर्यन को कोर्ट से फिर जेल भेज दिया गया है। दरअसल आर्यन की जमानत को लेकर आज मुंबई कोर्ट में सुनवाई हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच आर्यन को कोर्ट में पुलिस द्वारा पेश किया गया। सुनवाई के बाद मुंबई की एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रखते हुए बीस अक्टूबर की तारीख सुनवाई के लिए नियत की। इसके चलते अब आर्यन, मुनमुन, अरबाज मर्चेन्ट को जेल में ही रहना होगा।
बता दें कि क्रूज में ड्रग्स पार्टी के दौरान आर्यन को समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हाईप्रोफाइल मामला होने के चलते आर्यन व उसके साथ क्रूज से पकड़े गए लोगों के पास से एनसीबी ने ड्रग्स व नगदी बरामद होने का दावा किया था। इस मामले में कई और गिरफ्तारियां एनसीबी ने की हैं। आर्यन की जमानत अर्जी पर बुधवार को भी अदालत में सुनवाई हुई थी। लेकिन उस दिन जमानत पर कोई फैसला नहीं हो सका था। आज इस मामले की फिर कोर्ट में सुनवाई हुई। एनसीबी ने कोर्ट को बताया था कि आरोपी की भूमिका को दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता है। आर्यन विदेशों में कुछ लोगों के संपर्क में थे, जो ड्रग्स की अवैध खरीद के लिए एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का हिस्सा लगता है। आर्यन से संबंधित कुछ अंतरराष्ट्रीय संबंधों का पता लगाया है जो पहली नजर में अवैध दवा खरीद की ओर संकेत करते हैं। आर्यन एक प्रभावशाली हैं और जमानत पर रिहा होने पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ या उनके कानून से भागने की आशंका है।
उधर, आर्यन को कामन बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। आर्थर रोड जेल में आर्यन को घर का खाना नहीं दिया जाएगा, जेल में बना खाना ही आर्यन को खाना होगा।