नई दिल्ली। किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अभी जेल में ही रहना पड़ेगा। एनसीबी ने अदालत में जवाब दाखिल करने के लिए दो दिन का और समय मांगा है। अब आर्यन के मामले की सुनवाई अदालत में 13 अक्टूबर को होगी। आर्यन के अधिवक्ता सतीश मानशिंदे ने स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी थी। जिस पर आज कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। सुनवाई के दौरान एनसीबी और आर्यन के वकीलों में खूब बहस हुई। बहस के दौरान एनसीबी के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि अभी बहुत सारे तथ्य हैं जिन पर काम जारी है इसलिए दो-तीन दिन का समय चाहिए। उधर, आर्यन के अधिवक्ता ने कहा कि एनसीबी के पास दो दिन का समय था लेकिन वह जवाब दाखिल नहीं कर पाई है। आर्यन के पास ऐसा कुछ नहीं मिला है जिसके चलते उसे जमानत न दी जाए। कोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई 13 अक्टूबर नियत की है।