नई दिल्ली। अफगानिस्तान में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। तालिबानी सत्ता के बाद अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। खबर मिली है कि अफगानिस्तान के उत्तरी छोर पर स्थित कुंदुज राज्य में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में जबरदस्त विस्फोट हुआ है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इस विस्फोट में कम से कम 60 लोगों के मारे जाने की सूचना है जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। वहां अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। विस्फोट शिया समुदाय से जुड़े लोगों की मस्जिद में हुआ। हमला आत्मघाती बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
बता दें कि अफगानिस्तान में जहां नकदी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं तो उनके पास खाने लायक भी पैसे नहीं बच रहे हैं। दवाई आदि की भी किल्लत बनी हुई है। रविवार को भी काबुल की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और 32 अन्य घायल हो गए थे। घटना काबुल की ईदगाह मस्जिद में भीड़भाड़ वाली जगह पर हुई थी।
अफगानिस्तान में मानवीय स्थितियां बहुत ही खराब बताई जा रही हैं।