- नामी कंपनियों की बोतलों में अवैध शराब भरकर बेचने का किया जा रहा था गोरखधंधा
गाजियाबाद। आबकारी विभाग का छापामार अभियान रंग ला रहा है। पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया गया। सिर्फ दिल्ली में ही बिक्री के लिए मान्य शराब को खाली बोतलों में भरकर यहां बेचने के गोरखधंधे का भी भंडाफोड़ किया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी व एसएसपी के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार सेक्टर-6, आशीष पांडेय सेक्टर-4, अखिलेश बिहारी वर्मा सेक्टर-1 मय स्टाफ एवं सिहानी गेट पुलिस टीम द्वारा लोहियानगर क्षेत्र से वीरपाल यादव निवासी हापुड़, रमेश कुमार निवासी मुरादाबाद व भूपेंद्र कुमार निवासी बदायूं को अंतरराज्यीय विदेशी मदिरा को अवैध रूप से खाली बोतलों में भरकर बेचने की तैयारी करते हुए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से आफिसर च्वाइस की 750 एमल की 32 बोतल ओनली फॉर सेल इन दिल्ली,
इंपीरियल ब्लू की 375 एमल की 13 बोतल और 180 एमएल की 15 बोतल, रायल स्टैग की 375 एमल की 7 बोतल, 180 एमएल की 14 बोतल, राक फोर्ड की 375 एमएल की 2 बोतल, मैकडाल नंबर वन की 375 एमल की एक बोतल ओर 180 एमएल की 9 बोतलें, (उपरोक्त कुल 61 भराई की हुई बोतलें) बरामद हुर्इं। उन्होंने बताया कि 73 खाली बोतलें ( आरएस की 29 बोतल, आईबी की 19 बोतल, व्हाइट एंड ब्लू ब्लू की 3 बोतल, मैकडाल नंबर वन की 4 बोतल, बीपी की 3 बोतल, आरसी की 13 बोतल, ओसी की 2 बोतल ) मिली हैं। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि 440 ढक्कन भी नामी कंपनियों की शराब की बोतलों के मिले हैं। 640 नकली बारकोड जब्त किए गए हैं। तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 एवं आईपीसी की धारा 420,467,468,120, कॉपीराइट अधिनियम की धारा 54/63
के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।