लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तकनीक के प्रयोग से कार्य करने में आसानी व पारदर्शिता आती है। इसके इस्तेमाल से कार्य क्षेत्र में दक्षता आती है। यह कार्य को सम्पादित करने वाले व्यक्ति को सम्मान का पात्र भी बनाती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को दिया जा रहा स्मार्ट फोन उनकी कार्य पद्धति को स्मार्ट बनाएगा। इसके माध्यम से आप सब आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री शासन-प्रशासन एवं जनविश्वास जीतकर अपनी पहचान बना सकती हैं।
मुख्यमंत्री गत दिवस लोक भवन में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को स्मार्ट फोन एवं आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए ग्रोथ मॉनीटरिंग डिवाइस वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को स्मार्ट फोन एवं 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को ग्रोथ मॉनीटरिंग डिवाइस प्रदान किये। उन्होंने एक संग मोबाइल एप लॉन्च किया। इस अवसर पर एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गयी।
ज्ञातव्य है कि इस अवसर पर प्रदेश में पोषण अभियान के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को तकनीक से जोड़ने व उनकी कार्य सुविधा के लिए 1,23,000 स्मार्ट फोन एवं बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 1,87,000 ग्रोथ मॉनीटरिंग डिवाइस वितरित किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास एस राधा चौहान, प्रमुख सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास वी. हेकाली झिमोमी, सूचना निदेशक शिशिर, निदेशक राज्य पोषण मिशन कपिल सिंह, निदेशक बाल विकास सारिका मोहन आदि मौजूद रहे।