गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में सीएमआईई एवं आईएमएस गाजियाबाद के संयुक्त तत्वावधान में पीजीडीएम के छात्रों के लिए प्रोवेस डाटाबेस ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। ट्रेनर सुदर्शन नेगी, सुश्री प्रजिमा दास, हिमांशु गोयल ने छात्रों एवं शिक्षकों को ट्रेनिंग प्रदान की। संस्थान की निदेश्किा डॉ. उर्वशी मक्कड़ ने कार्यक्रम के उद्धघाटन भाषण में सीएमआईई प्रोवेस की ट्रेनिंग की आवश्यकता एवं महत्ता के सम्बन्ध में जानकारी दी। वर्तमान परिपेक्ष्य में किसी भी नीतिगत निर्णय में डेटाबेस एवं उससे प्राप्त सूचना एवं उसकी अनालिसिस की मुख्य भूमिका होती है। डेटाबेस की महत्वपूर्ण जानकारी नीतियों के आधार पर नीतियों का निर्धारण रखने में अत्यन्त मददगार साबित होती है तथा छात्रों को डेटाबेस का पूर्ण अवलोकन करने एवं उसका उपयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. लक्ष्मी पांडेय व डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम अत्यन्त सफल रहा तथा छात्रों ने पूरे मनोयोग से ट्रेनिंग ली।