- एक पीढ़ी से शुरू हुआ कारोबार, अब तीन पीढ़ी संभाल रही भागडोर
गाजियाबाद। सेक्टर-23 संजयनगर में 29 साल पहले लोहे के कूलर बेचने व बाद में निर्माण करने से शुरू किया गया कारोबार 29 साल में देश के कई राज्यों में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी समरकूल ब्रांड धूम मचा रहा है। समरकूल के चेयरमैन संजीव गुप्ता ने अपने कारोबार के बारे में और तीसवें वर्ष में प्रवेश करने के बारे में मीडिया से खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि जब कारोबार शुरू किया था तब बहुत अधिक धन नहीं था लेकिन कारोबार को आगे बढ़ाने की धुन जरुर थी। उसी का परिणाम आप सभी के सामने है। संजीव गुप्ता की इस उपलब्धि पर शहर के गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई भी दी। परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल, डा.बीके शर्मा हनुमान, सौरभ जायसवाल, प्रदीप गर्ग आदि ने उन्हें बुके देकर बधाई दी। संजीव गुप्ता ने बताया कि कारोबार तो सभी करते हैं लेकिन कारोबार में धुन लगाना बेहद जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकल फार वोकल के तहत वह अपना व्यापार आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी ने प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कूलर की श्रंखला को और बढ़ाया है जिसमें दर्जनों मॉडल लांच किए गए हैं। पंखे की श्रेणी में भी सुधार किया गया है। इस अवसर पर समरकूल के एमडी राजीव गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, तुषार गुप्ता, तनुज गुप्ता, नरेश बत्रा आदि मौजूद रहे।