गाजियाबाद। अवैध शराब की बिक्री और तस्करी के खिलाफ आबकारी विभाग व पुलिस लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है। दिनरात चलाए जा रहे अभियान के तहत शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार के निर्देशन में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा चलाए गए प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक आशीष पांडेय के नेतृत्व में प्रताप विहार, अकबरपुर-बहरामपुर में छापेमारी/दबिश की गई। दबिश के दौरान ताज हाईवे के पास अकबरपुर-बहरामपुर, विजयनगर क्षेत्र में एक अभियुक्त अर्जुन चौरसिया पुत्र रघुराज चौरसिया, निवासी- बिहारी पूरा, नियर तिगरी गोल चक्कर गाजियाबाद को अवैध रूप से बिक्री करते हुए 42 पौवे मिस इंडिया फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना विजय नगर में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षकों, प्रवर्तन मेरठ एवं जनपद के आबकारी निरक्षकों द्वारा डासना चेक पोस्ट पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार अभियान जारी रहेगा।