गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस में बीबीए एवं बीसीए के फाइनल ईयर के छात्रों के लिए उनके प्लेसमेंट की तैयारी के उद्देश्य से एक द्वि-साप्ताहिक प्लेसमेंट एनहांसमेंट एंड रेडीनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बता दें कि सत्र 2019-2022 के छात्रों के लिए प्लेसमेंट प्रक्रिया का शुभारम्भ हो चुका है। सभी छात्रों का प्लेसमेंट अच्छी कम्पनीज में सुनिश्चत करने के उद्देश्य से तृतीय एवं अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए सत्र के प्रारम्भ में ही दो सप्ताह के इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें छात्रों को न केवल उनके विषयवस्तु से सम्बंधित तकनीकी दक्षता के पुनरावलोकन तथा उसमें व्यावहारिक एवं प्रयक्तिक अनुप्रयोगों पर सारगर्भित चर्चा होती है वरन मॉक इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन, अंग्रेजी भाषा के सही प्रयोग, व्याकरण के साथ-साथ इसमें कॉरपोरेट जगत के विशेष्ज्ञ भी छात्रों को अपना मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। इसका परिणाम है कि कोरोना महामारी के बाद भी आईटीएस के छात्रों का विश्व की अग्रणी कम्पनीज में चयन हुआ है।
संस्थान के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार तेजी से विश्वस्तर पर तकनीकों का विकास हो रहा है तथा व्यवसाय जगत की आवश्यकताएं परिवर्तित हो रही हैं, नए छात्रों से अपेक्षाएं भी बढ़ रही हैं। इन परिस्थितियों में अपने आपको इन चुनौतियों एवं अपेक्षाओं के लिए तैयार करना बहुत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को विश्वास दिलाया कि इस पूरी प्रक्रिया में आईटीएस सभी संभव संसाधन एवं मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
संस्थान के निदेशक एवं प्रोफेसर सुनील पांडेय ने कहा कि प्रतियोगितापरक युग में अपने आपको तकनीकी रूप में, व्यावहारिक रूप से, प्रभावी संवाद के तरीके एवं उनका सही प्रकार से उपयोग तथा दृढ़ इच्छा शक्ति तथा पूरे मनोयोग से प्रयास करने पर ही सफलता मिलती है। कार्यक्रम को संस्थान की उप प्रधानाचार्य प्रोफेसर नैंसी शर्मा ने भी संबोधित किया और छात्रों का मार्गदर्शन किया।