- कल आरडब्ल्यूए के साथ बैठक करेंगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
- पांच बिंदुओं पर जागरूकता के लिए आरडब्ल्यूए से मांगेंगे सहयोग
गाजियाबाद। वेक्टर बोर्न बीमारियों पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्तर पर रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) से सहयोग लेने की योजना बनाई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि बुधवार को शहर की सभी आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी। बैठक में उनका वेक्टर बोर्न बीमारियों के प्रति संवेदीकरण करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में टीम तैयार करने के लिए कहा जाएगा। यह टीम एक ओर जहां लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करेगी वहीं जरूरत होने पर तत्काल स्वास्थ विभाग से संपर्क करेगी। स्वास्थ्य विभाग की रेपिड रेस्पांस टीम संबंधित क्षेत्र में जाकर जरूरी और एहतियाती कदम उठाएगी।
जिला सर्विलांस अधिकारी (डीएसओ) डा. राकेश गुप्ता ने बताया बुधवार को प्रस्तावित बैठक में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों से कहा जाएगा कि वह अपने स्तर से टीम गठित कर क्षेत्र (प?रिसर) में सप्ताह में एक दिन अभियान चलाकर इस बात की जांच अवश्य करें कि कहीं जलभराव तो नहीं हो रहा है। पानी की टंकियां ठीक से ढकी हुई हैं कि नहीं। लोगों को बताएं कि वह अपने घरों को ड्राई कैसे रखें। कूलर और फ्रिज को कैसे साफ करें ताकि मच्छर की ब्रीडिंग को रोका जा सके। जलभराव होने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर एंटी लार्वा का छिड़काव कराएं।
पार्क, नालियों और जलभराव की संभावना वाले स्थानों की देखरेख करते रहें। ध्यान रहे कि कहीं भी खुले में पानी न रूके। इसके साथ ही आरडब्ल्यूए की वालंटियर टीम से इस बात की भी अपेक्षा की जाएगी कि पीने के पानी की लाइन में लीकेज होने पर यदि सीवर का पानी मिल रहा है तो तत्काल नगर निगम को सूचित करें। इसके साथ ही अपने परिसर में लगी पानी की टंकियों की नियमित सफाई किया जाना सुनिश्चित करें और साथ ही सफाई का डॉक्यूमेंटेशन भी अवश्य कराएं ताकि जरूरत पड़ने पर सफाई से संबंधित डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराया जा सके।