- डीआईओएस व इंडीपेन्डेन्ट स्कूल्स फेडरेशन के सदस्यों की बैठक आयोजित
गाजियाबाद। जिले के निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो एवं मैनेजमेन्ट सदस्यों की एक अति आवश्यक बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सिल्वर लाईन प्रैस्टिज स्कूल में हुई । बैठक का आयोजन इंडीपेन्डेन्ट स्कूल्स फेडरेशन आॅफ इंडिया डिस्ट्रिक्ट गाजियाबाद के अध्यक्ष डा. सुभाष जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर सह-जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति दीक्षित एवं जनपद गाजियाबाद के 98 विद्यालयों के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित थे।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यो को इंस्पायर आवार्ड योजना, यू-डायस पल्स, नशा मुक्ति अभियान, न्यू वोटर आईडी एवं स्वीप योजना इत्यादि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी ।
उन्होंने स्कूल रिओपनिंग एवं कोविड-19 प्रोटोकोल तथा शुल्क के सम्बन्ध में भी चर्चा की तथा स्कूल प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया। स्टूडेन्ट्स द्वारा बिना शुल्क जमा कराये अन्य स्कूल में दाखिला लेने के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि स्टूडेन्ट्स द्वारा टीसी जमा कराया जाना अत्यन्त आवश्यक है। बिना टीसी के स्टूडेन्ट को स्कूल में दाखिला न दिया जाए।
बैठक में छात्रों के उत्तम भविष्य को लेकर गम्भीर चर्चा हुई। साथ ही पेरेन्ट्स की समस्याओं को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई कि किस तरह से छात्रों और पेरेन्ट्स का ध्यान रखा जाए। सभी ने इस पर अपने विचार रखे।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जिन स्टूडेन्ट्स के अभिभावक/अभिभावकों का कोविड के कारण देहान्त हो गया है ऐसे स्टूडेन्ट्स की फीस माफ करते हुए उनकी शिक्षा को जारी रखने में स्कूल सहयोग करें। स्कूलों ने जानकारी दी कि ऐसे विद्यार्थियों का पूर्ण ध्यान रखते हुऐ स्कूलों द्वारा ऐसे विद्यार्थियों की फीस माफ की गयी है और भविष्य में भी ध्यान रखा जाएगा।
फेडरेशन के अध्यक्ष डा. सुभाष जैन ने कहा कि स्कूल पेरेन्ट्स के साथ हैं और पेरेन्ट्स भी स्कूलों के साथ हैं। यदि किसी अभिभावक को किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो वह सीधा स्कूल में आकर मिलता है। स्कूल मैनेजमेन्ट हर तरह का सहयोग करता है। इसके बाद भी यदि किसी अभिभावक को किसी प्रकार की परेशानी है तो वे स्कूल में आकर अपनी समस्या रख सकते हैं। स्कूल उनको सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार हैं। क्योंकि स्कूल और पेरेन्ट्स का घनिष्ठ सम्बन्ध होता है ।
अन्त में इंडीपेन्डेन्ट स्कूल्स फेडरेशन के सचिव गुलशन कुमार भाम्बरी ने जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी, सह-जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति दीक्षित एवं फेडरेशन से आलोक गर्ग, जोगेन्द्र सिंह, राजीव मलिक, अनिरूद्ध खेतान, नमन जैन, ज्योति गुप्ता, डा. माला कपूर, डा. मंगला वैद, ऋचा सूद, डा. मालती गर्ग, डा. अरूणा सिंघल तथा सभी स्कूलों के उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।