गाजियाबाद। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति ने गणेश पूजन समारोह का आयोजन सी ब्लॉक कविनगर स्वयंभू शिव मंदिर के प्रांगण में किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश भगवान की विधिविधान से श्रीमती व श्री हरिपाल सिंह द्वारा अर्चना पूजा तथा समिति की वरिष्ठ सदस्या रंजना भार्गव द्वारा गणेश जी की वंदना के साथ किया गया। समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष डाक्टर जेएल रैना ने की तथा कार्यक्रम का संचालन वीपी रस्तोगी ने किया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने गणेश जी के जीवन पर भी प्रकाश डाला। सचिव आरके गुप्ता द्वारा कोविड के समय मे समिति द्वारा किए गए कार्यक्रमों व अन्य गतिविधियों की जानकारी सदन को दी। समिति ने कोविड समय में 151100 रुपए पीएम केयर फंड के अलावा जरूरत मंदों को राशन, मास्क आदि का वितरण किया। हर वर्ष गणेश पूजन के अवसर पर समिति छात्रवृति का आयोजन करती थी, पर इस वर्ष कोविड के कारण यह आयोजन नही हो पाया फिर भी कुछ ऐसे बच्चों को जिन्होंने अपने अभिभावकों को खो दिया है उनकी समिति व कुछ सदस्यों ने आर्थिक सहायता की ताकि पैसे के अभाव में उनकी पढाई न रूके। कोविड समय में समिति ने अपने 17 सदस्यों या उनके स्पाउस को खो दिया सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रख कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजली दी। डा: रैना ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। राष्ट्रगान व प्रसाद वितरण के साथ समारोह समाप्त हुआ। इस मौके पर मुख्य रूप से एलडी शर्मा, हरीपाल सिंह, वीके भार्गव, एके गुप्ता,बी जी शर्मा,वीके शर्मा,मुकेश खुराना, प्रमोद वार्ष्णेय आदि बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।